देवदह संवाददाता, प्रदीप त्रिपाठी
रुद्रपुर, देवरिया - आज ग्राम सभा महदहा मे विकास कार्यो की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अपर अभियन्ता सी० पी० सिंह व मनोज मिश्रा ग्राम सभा पहुचे और ग्राम सभा मे हुए सारे विकास कार्यो व प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजवादी पेंशन योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा की, फिर क्या ग्राम सभा में हुए विकास के नाम पर हुए धांधली के सारे पोल एक - एक कर खुलने लगे जिसके बाद ग्राम प्रधान राम आशीष गुप्ता शौचालय के विवाद को लेकर गाँव वालों से कहा सुनी कर दी।
मामला कुछ यूं था कि प्रधान जी ने ग्राम के युवक की शौचलय निर्माण के लिए सरकारी खजाने से पैसा भजा लिए लेकिन शौचालय का निर्माण अभी तक नही हुआ था।
0 Comments