युवाओं ने निकाली तिरंगा शोभायात्रा


रुद्रपुर, देवरिया : ज 72वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूद्रपुर के छात्र युवाओं ने उपनगर में तिरंगा शोभायात्रा निकाली तथा आपने देश के इस लोकतांत्रिक खूबशूरती औऱ सरहद पे तैनात रहने वाले उन वीर सैनिकों के उन जज्बातों को सलाम किया और उन वीर सैनिकों की अमर गाथा का गुनगान किया जिन्होंने दुश्मनों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए इसके साथ हमारे इस आजादी की खूबसूरती को बरकरार रखने के अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होने की बात कही।

 इस मौके पर युवा छात्र नेता अम्बुज पांडेय,देवाशीष पाण्डेय, बिकाश पाण्डेय, शुर्यान्शु तिवारी,शिवेष तिवारी,मनीष मिश्र,राकेश विश्वकर्मा, प्रदीप आदि बड़े संख्या में नौजवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments