*मानक के विपरीत किया जा रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण।*



हेमन्त कुमार संवाददाता।

 बृजमनगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कोशहा में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय सुर्खियों में बना हुआ है जहाँ पूरी मानक को ताख पर रख कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में मोरन बालू के जगह लोकल बालू का प्रयोग धरल्ले से किया जा रहा है । ग्राम सभा के लोगो ने ये आरोप लगाया है कि  बालू  व सीमेंट का  जो अनुपात है वो 10/1 का है।

ग्राम सभा के लोगो ने उच्च अधिकारियों से इस निर्माण कार्य के जांच की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments