अमित सिसवा संवाददाता।
सिसवा बाजार-महाराजगंज। लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे सिसवा नगर में वोल्टेज को सही करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी लगातार प्रयासरत है ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर कुल 6 ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है जिसमें से तीन ट्रांसफार्मर 1 से 2 दिन में पहुंच जाएंगे।
बताते चलें कि सिसवा नगर क्षेत्र के मुहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे लोग परेशान हैं इस लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं, ऐसे में नगर के 6 स्थानों नगर पंचायत केकार्यालय, मिरशिकारी मुहल्ला, सब्जी मंडी, श्री सायर देवी स्थान व जायसवाल नगर में अलग-अलग दो स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की योजना है जिससे नगर जो लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे नगर को सुधारा जा सके, बिजली विभाग के अधिकारी जगह ढूंढ रहे हैं और लोगो से उम्मीद करते हैं कि वे लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने सहयोग करें।
इसी क्रम में जो जानकारियां मिली है उसके 1 से 2 दिन में तीन ट्रांसफार्मर पावर हाउस पर आ जाएंगे और इन्हें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
0 Comments