देवदह ब्यूरो।
पहले प्रयास में हुआ डिप्टी एस पी के पद पर चयन ।
शुभेन्दु सिंह पुत्र शिबेश सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पी सी एस की परीक्षा पास कर डिप्टी एस पी के पद पर चयन हुआ है ।शुभेन्दु सिंह मूल रूप से महराजगंज जिले के ग्राम-खजुरिया ,पोस्ट-खजुरिया, थाना-चौक के रहने वाले हैं ।वर्तमान समय में वह दिल्ली में यू पी एस सी की तैयारी कर रहें हैं ।इससे पहले ही यू पी एस सी 2017 की परीक्षा के पहले प्रयास में भी वह साक्षात्कार तक पहुंचे थे लेकिन अंतिम सूची में चयन नही हो सका था शुभेंदु का अंतिम लक्ष्य आई ए एस बनना है।अपने इस सफलता का श्रेय ईश्वर,अपने माता रीता सिंह और पिता शिबेश सिंह,परिवार और गुरुजनों को दिया ।
0 Comments