मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सम्मान में एक साथ 35 पिंक शौचालय का शिलान्यास ।

 




हेमन्त देवदह ब्यूरो ।

 मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सम्मान में पिंक शौचालय का शिलान्यास में शामिल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ।

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के संयुक्त निर्देशन में ब्लाक व थानो कार्यालयो में मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, बालिका सम्मान में पिंक शौचालयो का शिलान्यास व उदघाटन किया गया 

मिशन शक्ति में नारी शक्ति व महिला सम्मान हेतु ब्लाक परिसरो में ब्लाक व महिला थाना व पुलिस चौकिंयो में नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतो के द्वारा निमार्ण कराया जा रहा है । महिला थाना सदर परिसर में पिंक शौचालय का शिलान्यास थाना प्रभारी कंचन राय व घुघुली ब्लाक परिसर में सोनी देवी सूपरवाईजर आगंनवाडी द्वारा शिलान्यास किया गया । घुघुली चौकी परिसर में नगर पंचायत घुघुली द्वारा निमार्ण कराया गया है जिसका उदघाटन जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया गया ।

घुघुली ब्लाक परिसर में मिशन शक्ति,नारी शक्ति,नारी सम्मान में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि 35 पिंक शौचालयो का निमार्ण किया जा रहा है जो ब्लाक व थानो में अपनी समस्याओ व महिला कर्मचारियों हेतु ही रहेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नारी सुरक्षा की समाज में  सभी का दायित्व है 

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अविनाश कुमार,न0पा0अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,ई ओ आलोक सिंह, सहित घुघुली के बी डी ओ, पी0डी,ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments