अमित देवदह संवाददाता ।
महाराजगंज। चौक थानाक्षेत्र के मधुबनी में आज दोपहर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबनी निवासी कमला प्रजापति के पोती का गांव के ही बाहर स्थित शिव मंदिर पर मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया, उसके बाद ट्राली पर बैठकर पूरे परिवार के लोग वापस घर आ रहे थे कि बड़े टोला के बाहर ही ट्राली पलट गई इसमें 12 वर्षीय अमन चौधरी पुत्र राम भवन की मौत हो गई और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें दो की जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर और बाकी घायलों का जिला अस्पताल में भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गयी है।
0 Comments