*सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पे मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत*



 

अमित यादव ब्यूरो ।

सिसवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गयी है मालगाड़ी ट्रेन खड्डा के तरफ से आ रही थी जो सिसवा बाजार होते हुए गोरखपुर को जाती जैसे ही ट्रेन सिसवा पहुची स्टेशन पर खड़ा युवक ट्रेन के नीचे आ गया

जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी स्थानीय लोगो को ये भी लग रहा है कि ये युवक आत्महत्या का खुद प्रयास किया है घटना के बाद घटना स्थल पर लगी भीड़ ने ही इशे पहचाना और भीड़ के माध्यम से पता चला कि ये युवक शाकिर पुत्र जुमराती उम्र 25 वर्ष ग्राम दड़ौली थाना कोठीभार का रहने वाला हैं।

Post a Comment

0 Comments