देवदह ब्यूरो ।
महराजगंज।मौनी अमावस्या पर नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिला अंतर्गत गंडक नदी के त्रिवेणी घाट पर लगने वाले मेले को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने बुधवार को सुबह से ही नेपाल में प्रवेश करने वाले श्रदालुओं पर रोक लगा दी। जिसके चलते दूर दराज सहित बॉर्डर से सटे आस पास के श्रदालु बॉर्डर पर पहुंचकर नेपाल राष्ट्र में प्रवेश करने के लिए डटे रहें। लेकिन बॉर्डर पर नेपाल राष्ट्र के प्रशासन की मुस्तैदगी के चलते देर शाम तक भारतीय श्रदालुओं को नेपाल में प्रवेश नही मिली। वही नेपाल में प्रवेश नही मिलने के चलते कुछ श्रदालु मायूस होकर वापस घर के लिए लौट गए। तो कुछ श्रदालु कुशीनगर जिले के छितौनी घाट के लिए रुख कर लिया।
0 Comments