देवदह ब्यूरो ।
लक्ष्मीपुर एकडंगा में आज से शुरू हुआ ब्लॉक स्तरिय खेल कूद प्रतियोगिता ।
लक्ष्मीपुर एकडंगा के चम्पा देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज से हुआ ब्लॉक स्तरिय खेल कूद प्रतियोगिता का सुभारम्भ हुआ जिसके मुख्य अतिथि लक्ष्मी पुर एकडंगा के पूर्व प्रधान गजेंद्र बहादुर सिंह रहे ।
आचार्य विद्या सागर पांडेय , शिव कुमार यादव विशिस्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह चेयरमैन भूमि विकास बैंक महाराजगज ने किया जबकि संचालन का कार्य देवेन्द्र सिंह देव ने किया ।
दौड़ प्रतियोगिता में किशन सिंह आयुष सिंह प्रथम रहे ।
गोला फेंक में अंशुमान सिंह प्रथम रहे जबकि सटल रन में आशीष पासवान प्रथम रहे। रस्सा कसी में ग्राम मथानिया विजयी रहा ।
0 Comments