हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
महराजगंज चौक न0प0में मा0मुख्यमंत्री महोदय के आगमन का स्थलीय निरीक्षण करते मण्डलायुक्त गोरखपुर ।
मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी की 27 मार्च 21 को नगर पंचायत चौक में आगमन के दृष्टिगत गोरखपुर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया ।
मण्डलायुक्त के निरीक्षण में हेली पैड,सभा स्थल,गोरखनाथ मन्दिर, मन्दिर छावनी व सोनाडी देवी मन्दिर का निरीक्षण कर कानून ब्यवस्था का निर्देश दिया । इस अवसर साफ सफाई,कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए मास्क लगाने व आम पब्लिक को भी मास्क लगाने हेतु सी एम ओ को निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए सर्तकता बहुत जरूरी बताया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिहं सोगरवाल,अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,ज्वाईन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकार गण उपस्थित रहे ।
मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी का महराजगंज में 27 मार्च 2021 को आगमन निर्धारित हुआ है । कार्यक्रम के अनुसार राजकीय हेलीकाप्टर से 11.35 बजे पुलिस लाईन बहराईच से चलकर 12.15 बजे महराजगंज अवैधनाथ डिग्री कालेज चौक हेलीपैड पर आगमन होगा । 12.20 बजे टाउन एरिया का उदघाटन व विभिन्न विकास परियोजनाओ का लोकापर्ण/शिलान्यास तथा सभा सम्बोधित कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
0 Comments