थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा 1.5 कि0ग्रा0 चरस व 118 ग्राम स्मैक सहित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।


 

अमित /मुकेश संवाददाता ।

        पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.04.2021 को थाना पुरंदरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों- *1-* मेंहदी हसन उर्फ चिनक पुत्र स्व0 पंजू *2-* मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासीगण  गोपी जोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से क्रमशः 1.5 कि0ग्रा0 चरस व 118 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-  69/21 धारा 8/20 व मु0अ0सं0- 70/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 


*बरामदगी का विवरण-*

*1.-* 1.5 कि0ग्रा0 चरस व 118 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपये)

*2-* 118 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपये)


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1- मेंहदी हसन उर्फ चिनक पुत्र स्व0 पंजू

2- मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासीगण गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर


*पुलिस टीम का विवरण-*

1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज । 

2. उ0नि0 विरेन्द्र बहादुर राय

3. उ0नि0 तुलसीराम यादव 

4. हे0का0 बृजेश कुमार राव

5. का0 मनीष पटेल 

6. का0 अभिषेक यादव

7. का0 अमीर सिंह

8. का0 रामप्रीत यादव

9. का0 प्रमोद सिंह यादव


Post a Comment

0 Comments