देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
महराजगंज। महराजगंज डिपो की बसों को चलाने के लिए चालक नहीं मिल रहे हैं। एक साल से चालकों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है, लेकिन कुछ चालक कागजात में अपूर्णता तो कुछ लंबाई की कमी के कारण हटा दिए गए। रोडवेज मेें चालक के 25 पद रिक्त हैं।
महराजगंज डिपो की 45 बसों को चलाने के लिए 105 चालकों की जरूरत है। चालकों की कमी को देखते हुए एक साल पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक निगम की ओर से करीब 35 चालकों की भर्ती की गई है। इसके बावजूद 25 चालकों की जरूरत है। निगम की ओर से टेस्ट में 10 चालकों को कागजात में कमी के कारण वापस कर दिया। लंबाई कम होने के कारण 11 चालकों को वापस किया गया है। बीते दिनों दो चालक रियासत अली और स्वयंवर कुमार रोडवेज में भर्ती होने के लिए आए थे, लेकिन लंबाई कम होने के कारण उन्हें भी वापस कर दिया गया। दूसरा टेस्ट कानपुर में लिया जाता है। जिले से पहला टेस्ट पास कर कानपुर के लिए भेजे जाने वाले दो चालकों की लंबाई कम होने और चार चालकों की ड्राइविंग में कमी के कारण वापस कर दिया।
एआरएम महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि चालकों की कमी को पूरा करने के लिए एक साल से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अबतक 35 चालकों की भर्ती की गई है। कुछ चालक लंबाई व कागजात में कमी के कारण वापस हुए हैं। जल्द ही चालकों की कमी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि डिपो में चालक को 2 रुपये छह पैसे प्रति किलोमीटर मानदेय देय मिलता है।
भर्ती के लिए यह है जरूरत
चालकों के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्र 25 से 55 के बीच होनी चाहिए। लंबाई पांच फीट तीन इंच होना जरूरी है।
0 Comments