कृष्ण मुरारी पटेल देवदह संवाददाता ।
मिठौरा ब्लॉक् के ग्रामसभा बेलभरिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव का ग्रामवासियों ने पूरी सादगी के साथ स्वागत किया । उनके इस जीत से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । पूरे गांव में हर्ष व खुशी का मौहोल है । अम्बरीष शाही ने 434 वोटों के बड़े अंतर से ऐतेहासिक जीत हासिल की है ।
देवदह एक्सप्रेस संवाददाता से बातचीत में उन्होंने ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव की चौमुखी विकास के साथ साथ गांव के वंचित व शोषित व्यकितयों की आवाज बन उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है उन्होंने ग्रामवासियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
1 Comments
बेलभरिया से शुदर्शन यादव जीते हैं (अम्बरीष शाही) नहीं
ReplyDelete