महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने किया सिंदुरिया थाने के पुलिस बैरक का उद्घाटन ।



 


अमित /अरुण शंकर संवाददाता ।

सिंदुरिया(महराजगंज)  पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिंदुरिया थाना परिसर में नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए। पुलिस अधीक्षक प्रदीप  गुप्ता ने कहा कि 20 पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इसके पहले पुलिस कर्मी अलग-अलग रहते थे जिसके कारण उन्हें किसी घटना की जानकारी नही मिल पाती थी। उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ पुलिस कर्मियों को रहने सहने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी बल्कि किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर शीघ्र प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस कर्मियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को रख-रखाव के बारे में बताया। साथ ही कहा इसे अपनी संपति समझ अच्छी तरह रख-रखाव करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शंकराचार्य पटेल ,सीओ सदर थाना प्रभारी अजित कुमार,एसआई ओम  प्रकाश गुप्ता, एसआई अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल अवधेश का oऋतुराज ,सुमन  यादव,मनोज यादव,अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, उपस्थित रहे l


Post a Comment

0 Comments