देवदह संवाददाता महराजगंज ।
*घटना का विवरण-* दिनांक 18/05/2021 की रात में 9:00 बजे रमपुरवा के पास नहर किनारे शैलेंद्र पुत्र रामानन्द नि0 सिसवा बाबू (पेट्रोल पंप मैनेजर गौनरिया) को रोककर तमंचे व खिलौना पिस्टल लाइटर के दम पर लूट की कोशिश की गई। जब शैलेंद्र की तलाशी लेने पर उसके पास कुछ नहीं मिला तो तमंचे व खिलौने पिस्टल लाइटर के दम पर ही दोनों अभियुक्त द्वारा उनकी नग्न वीडियो बनाई गई और धमकी देते हुए कहा कि इस घटना के बारे में अगर किसी को बताओगे तो यह वीडियो वायरल कर देंगे । तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे इतना कह कर उनके पास से उनके मोबाइल में लगा सिम व चिप छीन लिए तथा उसी चिप से उनकी फोटो निकालकर दिनांक 7-8-06-2021 को मिठाई के डिब्बे में उनकी फोटो को पैक कर उनके घर के सामने फेंक दिया जिससे वह भयभीत हो जाएं और फिर उनसे कुछ पैसे की डिमांड कर सकें। उपरोक्त घटना के बाद दोनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17/06/2021 को भोर में के0एन0डी0एम कॉलेज के पास एक व्यक्ति को रोककर उसका मोबाइल छीन लिया और उसी छीने हुए मोबाइल से पेट्रोल पंप के मैनेजर शैलेंद्र कुमार के मोबाइल पर दिनांक-20/06/2021 की शाम 08.00 बजे करीब में फोन करके वीडियो वायरल न करने के लिए 05 से 06 लाख की रंगदारी मांगा।
गिरफ्तारी विवरण-* उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह मय हमराही वांछित वारंटी तलाश क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली की आपके मुकदमे से संबंधित अभियुक्त गबडुआ नहर के पास बैठा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की बात पर विश्वास कर उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को जरिए मुखबिर सूचना देते हुए बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहाँ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह ने स्वाट टीम को सूचना देते हुए चिउरहा नहर पर मिलने बुलाया। उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीर को साथ लेकर चिउरहा नहर से गबडुआ नहर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति पुलिया के पास बैठे हुए दिखे, मुखबीर ने इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति हैं जो लूट और रंगदारी के मुकदमे में वांछित हैं। मुखबिर इशारा करके वहां से चला गया पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर पुल पर बैठे हुए दोनों व्यक्तियों को घेर घार कर पकड़ लिया गया, तथा पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी धनेवा धनेई सुकठीया टोला थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया, उम्र करीब 20 वर्ष दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम
मुसद्दीकुल पुत्र अब्दुसचाबू नि0 खोपती खांडा थाना सुपचर जिला-धुबरी,राज्य- आसाम, बताया अभियुक्त आकाश की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 315 बोर अवैध देसी तमंचा व दो अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । दूसरे अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल (खिलौना लाइटर) तथा दोनों के पास से एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्तगणों से जब उपरोक्त सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस सामान का प्रयोग हम दूसरे लोगों को डराने धमकाने व रंगदारी मांगने में करते हैं।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की दिनांक-18-05-2021, दिनांक-17/06/2021 तथा 20/06/2021 की घटनाओं को स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगे इस बात पर विश्वास कर दोनों अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी से अवगत करते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया बरामदगी के आधार पर धारा- 3/25 की बढ़ोत्तरी की गयी । विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. आकाश कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी धनेवा धनेई सुकठीया टोला थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया, उम्र करीब 20 वर्ष
2. मुसद्दीकुल पुत्र अब्दुसचाबू नि0 खोपती खांडा थाना सुपचर जिला-धुबरी,राज्य- आसाम,
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-289/21,धारा- 387,507,
बढोत्तरी धारा- 500,506,392,411भा0द0वि0
3/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी-*
01. 01 अदद 315 बोर अवैध देसी तमंचा व दो अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस।
02. एचएफ डील्क्स मोटरसाईकिल बिना नंम्बर की।
03. एक अदद पिस्टल (खिलौना लाइटर) मेड इन चाईना।
04. धमकी व रंगदारी की घटना मे प्रयुक्त एक अदद एन्ड्राइड सैमसंग फोन।
*गिरफ्तारी टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह थाना कोतवाली
2. प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय
3. उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह
4. हेड कांस्टेबल रमेश यादव
5. हेड कांस्टेबल धनंन्जय सिंह
6. हेड कांस्टेबल अजय यादव
7. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश
8. हेड कांस्टेबल संजय सिंह
9. हेड कांस्टेबल विद्यासागर
10. हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव
11. कांस्टेबल राजेश यादव
12.कांस्टेबल राजीव यादव
13. कांस्टेबल शशीकांत यादव
0 Comments