अरुण शंकर/के एम पटेल संवाददाता ।
*सर्टिफिकेट पा कर खिल उठे चेहरे*
आईटीएम कालेज के छात्रों को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी एन्विक इंफोटेक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छात्रों को नई टेक्नोलॉजी में पारंगत होकर बेहतर भविष्य बनाने में मार्गदर्शन किया गया। संस्था के निदेशक डॉ एस आर पांडे ने कहा कि नई नई टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिये इस तरह की ट्रेनिंग की सुविधा यहाँ के छात्रों को दी जा रही है। एन्विक इंफोटेक के संस्थापक शुभम मणि त्रिपाठी तथा कार्निवाल अमेरिका के पंकज मणि त्रिपाठी ने बताया कि यहाँ के छात्रों में असीम प्रतिभा है यदि इसी तरह की ट्रेनिंग समय समय पर दी जाये तो ये छात्र जीवन में बहुत बड़ी ऊंचाई को छू सकते हैं।
छात्रों को मोटीवेट करते हुए संस्था के निदेशक श्री पांडे ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा प्रशिक्षण भी मिले इसके लिये मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ तथा हर छात्र को बेहतर प्रशिक्षण मिले ये संस्था का संकल्प है।
ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए छात्र सर्टिफिकेट पा कर खुशी से झूम उठे, उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।
अंत मे निदेशक महोदय ने श्री शुभम मणि त्रिपाठी और श्री पंकज मणि त्रिपाठी का शुक्रिया अदा किया तथा उनसे आग्रह किया कि आगे भी इसी तरह छात्रों को प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को संवारने में मदद करें। इन सारे कार्यो मे दीपक कुमार ने काफी मेहनत किया तथा सी ई ओ ऐन्विक इंफोटेक् के शुभम मनी त्रिपाठी तथा कार्निवल अमेरिका के पंकज मनी त्रिपाठि को बुलाने मे सहयोग रहा। इस कार्य मे नूरुद्दीन खान का भी साथ रहा।
0 Comments