हेमन्त कुमार देवदह संवाददाता ।
आज दिनांक 13.08.2021 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र की जनता की पुलिस संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुना गया तथा पुलिस की बनी 10 टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराया गया। जिसमे कुछ पति-पत्नी विवाद,कुछ अभियोग पंजीकरण संबंधित समस्या व कुछ जमीनी विवाद सम्बंधित प्रकरण थे। *जिसमे क्षेत्राधिकारी सदर 01,क्षेत्राधिकारी फरेन्दा 03,थाना कोठीभार 01,थाना निचलौल 01 थाना फरेन्दा 01 व महिला थाना सम्बन्धित 01 प्रकरण सहित कुल 22 प्रकरण आये जिनमे से 19* का मौके पर निष्तारण किया गया शेष जमीनी सम्बन्धित प्रकरण को कल समाधान दिवस में रखा जायेगा।
0 Comments