संवाददाता : अमित यादव ।
चिउटहां: थाना सिंदुरिया के अंतर्गत ग्राम मथानिया में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मेगा कैंप शिविर लगाकर गांव के लोगों का शांति पूर्वक कोविड वैक्सीन का पहला खुराक लगाया गया| लोग अधिक से अधिक संख्या में बारिश के दौरान भीगते हुए भी टीकाकरण स्थल पर पहुँचकर वैक्सीन लगवाए|भीड़ काफी ज्यादा थी, परन्तु व्यवस्था भी पूरी तरह कुशलपूर्ण दिखा| समस्त स्टाफ के लोग भी काफी सक्रिय नजर आए| लोगों को कोई असुविधा नहीं हुई|
आपको बता दें कि, आज जिले के समस्त ब्लाकों के अन्तर्गत क्रमानुसार आने वाले गांवों का एक निश्चित स्थान को केन्द्र बनाकर मेगा कैम्प लगाकर वैक्सीन लगाया गया| जिसमें सभी जगहों पर लोग टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लिए|
0 Comments