देवदह संवाददाता लखनऊ ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सावन का महीन खत्म होने के बाद भी बारिश का सिलसिला नहीं थमने वाला है. ऐसे में बाढ़ की मार झेल रझे जिलों के लिए हालत और खराब हो सकते हैं। इस समय प्रदेश के सभी हिस्सों में मानसून काफी एक्टिव है. पिछले 2 दिनों से बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है ।
वहीं, शनिवार की रात सबसे ज्यादा बारिश मुजफ्फरनगर जिले में 76.6 मिमी रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जहां मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त के बीच में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है ।
इस दौरान मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आगामी 3 दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. इसमें औसत 19.2 मिमी बारिश प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर हुई है, जोकि पूर्वानुमान से 3 गुना ज्यादा है ।
0 Comments