राष्ट्रीय युवा क्रांति परिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि ।


संवाददाता : अमित यादव। 

महाराजगंज जिला के विकासखंड सिसवा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 24/8/2021 को ग्राम सभा बेलभरिया मैं राष्ट्रीय युवा क्रांति परिषद के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया सभा में 2 मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तत्पश्चात श्री कल्याण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्री एबी पांडे ने कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह 9 केवल एक यशस्वी व अप्रतिम अमर महानायक रहे जिन्होंने मंदिर हेतु अपने सरकार की संघर्ष कुर्बानी दे दी उनके निधन से देश प्रदेश की अपूरणीय क्षति हुई जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं दिखती संघ में सर्वश्री कौशल किशोर पांडे रघुनी यादव नंदलाल भारती शिव कुमार पांडे जिला अध्यक्ष तारकेश्वर पांडे संजीव शर्मा गोरखपुर श्री देव उपाध्याय घुघुली आदित्य पांडे भाजपा नेता बीरबल भारती सहित भारी संख्या में जन समूह की उपस्थिति रही सभा की अध्यक्षता शिव कुमार पांडे तथा संचालन वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं प्रदेश सचिव श्री अवनीश चंद्र पांडे द्वारा की गई अंत में प्रधान प्रतिनिधि रामानंद गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त हुई


Post a Comment

0 Comments