संवाददाता: अरुण शंकर त्रिपाठी ।
महराजगंज: मिठैरा । आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कैंप शिविर लगाकर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया गया था तथा अन्य निजी क्षेत्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी|
यूपी सरकार तथा जिले के सभी आला अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का हमेशा निर्देश दे रहे हैं| जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं| ऐसा ही एक नजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर में देखने को मिला| जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर एक बड़ी मात्रा में भीड़ देखने को मिली|
हमारे संवाददाता स्वयं मौके पर वहां वैक्सीनेशन कराने गए थे|
फिलहाल और तो अलग की बात है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर में सीएमओ एके श्रीवास्तव भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे| तथा उग्र भीड़ को देखते हुए उन्होंने भी कोई सोशल डिस्टेंसिंग पालन हेतु दिशा निर्देश नहीं दिए|
यहां तक कि उस उग्र भीड़ में पुलिस की भी मौजूदगी नहीं रही| सुबह 6:00 बजे से लाइन में लगे लोगों का भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाया| जो शारीरिक रूप से वृद्ध, विकलांग हैं|
लोगों में इस नाराजगी का असर सीएमओ साहब पर कुछ नहीं दिखा तथा वह वैक्सीनेशन सेंटर से पुनः वापस लौट गए|
तथा मौके पर कोविड-नोडल अधिकारी मिठौरा (जगदौर) से मिला गया तो वह भी आना-कानी करके निकल गए|
0 Comments