पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिसवा बाजार में दवा की दुकानों पर किया छापेमारी ।


 

संवाददाता: अरुण शंकर ।

महराजगंज (सिसवा बाजार) : 686 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद होने के एक हफ्ते बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिसवा के कुल 3 दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की है| लेकिन यह छापेमारी काफी देर तक नहीं चली| जिसको लेकर लोग जांच एजेंसियों को शक की नजरिये से देख रहे हैं| कि वाकई यह टीम असली सरगनाओं को पकड़ने की तलाश कर रही है| या सिर्फ दिखावा किया जा रहा है|

 बीते 4 अगस्त को ठूठीबारी में दवा माफियाओं के काले कारनामे का डीएम और एसपी ने भंडाफोड़ किया था| तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था| कि इसके केंद्र में सिसवा बाजार के कुछ नामी व्यवसायी हैं| इनकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं| यह सभी कारनामा जानने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग टीम की नजर एक हफ्ते बाद पड़ी|

 स्वास्थ्य विभाग टीम के सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि, अनूप मेडिकल, वैभव मेडिकल और समृद्धि मेडिकल के दुकानों और गोदामों पर छापेमारी समय करीब 3:00 से 5:00 के बीच की गई| अफसरों का कहना है कि घटना के संबंध सिसवां के अलावा गोरखपुर के दवा व्यापारियों से जुड़े रहे हैं| गोरखपुर के कौन से दवा व्यापारी जांच के दायरे में हैं, इसका खुलासा विभाग ने अभी तक नहीं किया है| लेकिन जांच एजेंसियों ने कई बड़े व्यापारियों के नंबरों को सर्विलांस पर लगा रखा है|

 फिलहाल सबसे बड़ा सवाल विभागीय नियत पर है| इसकी कई सकारात्मक वजह हैं| जिन बड़ी कंपनियों की इसमें कोई संलिप्तता होने के आसार नहीं हैं, उन्हें नोटिस थमा कर जांच की दिशा को भटकाने का काम किया जा रहा है|


Post a Comment

0 Comments