डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न ।



 

हेमन्त कुमार/ के एम पटेल देवदह संवाददाता ।

महाराजगंज, 9 अगस्त 2021,  जनपद महराजगंज की वार्षिक ऋण योजना और विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हुई उपलब्धि की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

       जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में बैंक शाखाओं के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने निम्न सी.डी. अनुपात को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाता खोलने और उन्हें लोन देने में यदि आनाकानी की जाती है तो प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बैंक प्राथमिक क्षेत्र को ऋण देने पर विशेष ध्यान दें। बैठक में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि डीएलआरसी की ही तरह बैंक ब्लॉक स्तर पर बीएलआरसी की सप्ताहिक बैठक आयोजित कर रुके हुए आवेदनों को निस्तारित करें। 

            बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक राजकरन पाल समेत बैंकों के शाखा प्रबंधक और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments