हेमन्त कुमार/अमित/के एम पटेल संवाददाता ।
महाराजगंज, 6 अगस्त 2021, आज आज जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिले में संचालित हो रहे बीएड प्रवेश परीक्षा के निरीक्षण के संदर्भ में विभिन्न केंद्रों का दौरा किया गया।सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि परीक्षा स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से हो। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि अपनी प्रतिभा और मेहनत पर भरोसा करें और किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग ना करें अन्यथा यह स्वयं उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। जनपद के जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय डिग्री कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय, महामाया आईटी पॉलिटेक्निक और महाराजगंज इंटर कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
0 Comments