मधवलिया मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजनान्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण हुआ ।



 

नागेन्द्र विश्वकर्मा संवाददाता ।

महाराजगंज विकास खंण्ड सिसवा बाजार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभा मधवलिया और होरलापूर पोस्टसिसवा बाजार  में कोटेदार संजय सिंह द्वारा कार्ड धारकों में प्रति यूनिट 5 किग्रा राशन और एक झोला जिसमें अनाज रखा गया था कार्ड धारकों में वितरित किया गया आपको बात है की केंद्र और प्रदेश में bjp कि सरकार है और बीजेपी सरकार की गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है जिसमे इस योजना के खास बातें यह है कि राशन को एक झोले में करके दिया जा रहा है जिस पर प्रधानमंत्री का तरवीर है और योजना की विशेषताओं को दिर्शाया गया है कार्ड धारकों में राशन वितरण की शुरुआत कोटेदार द्वारा झोले में अनाज देकर किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान जितेन्द्र चौधरी सिकरेटरी साहब  कोटेदार सहित ग्राम सभा के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments