"आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का जनपद न्यायाधीश ने किया शुभारंभ ।





 



हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।



                  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 को दिन में 12ः00 बजे (विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के समापन के पश्चात) माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में दीवानी कचहरी, महराजगंज से अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवकगण, कर्मचारीगण एवं छात्रों के माध्यम से साइकिल/मोटर साइकिल, कार रैली ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, तख्ती एवं छपवाये गये पम्पलेट्स के साथ पूरे नगर में निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण क्रमश प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री हरिनाथ पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, श्री महेश कुमार कुशवाहा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, एस0सी0/एस0टी, श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पोक्सो, श्री राजेश पराशर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ, श्रीमती रेखा सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, द्वितीय, श्री काशीनाथ, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, प्रथम, श्री नीरज कुमार बक्षी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय, प्रथम, श्री छांगुर राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय, द्वितीय, श्री कमलेश्वर पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ श्रीवास्तव, सिविल जज, सी0डि0, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज श्री प्राग दत्त शुक्ला, सिविल जज, सी0डि0, त्वरित न्यायालय, श्री बलवन्त कुमार भारती, सिविल जज, जू0डि0, श्री शरजिल खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ पाण्डेय, अपर सिविल जज, जू0डि0, द्वितीय, सुश्री ईशा अग्रवाल, अपर सिविल जज, जू0डि0, तृतीय, श्री देवेश त्रिपाठी, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, प्रथम, प्रभात कुमार सिंह, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, द्वितीय, सुश्री श्वेता सोनी अध्यक्ष, सिविल कोर्ट, बार एसोसिएशन, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, मंत्री श्री दिनेश कुमार गुप्ता अन्य अधिवक्तागण एवं भारी संख्या में कर्मचारीगण व जन-सामान्य उपस्थित हुये। रैली में माननीय जनपद न्यायाधीश तथा अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण स्वयं अपनी-अपनी निजी वाहन से सम्मिलित हुये और पूरे नगर का चक्कर लगाया।  
                   इस जनपद के समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिवों/तहसीलदार क्रमश सदर, निचलौल, फरेन्दा व नौतनवा द्वारा भी अपने-अपने तहसीलों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जन-सामान्य तक अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कराया गया। 
इस जनपद में रात से ही भारी मूसलाधार बारिश होने के बावजूद पूर्व में नालसा द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुपालन में प्रातः 09ः00 बजे से स्कूली बच्चों क्रमश इस जनपद के प्रख्यात विद्यालय पं0 दीन दयाल इण्टर कालेज तथा महाराणा प्रताप, इण्टर कालेज, महराजगंज के छात्रों के माध्यम से दीवानी कचहरी एवं स्कूल के आस-पास के इलाकों में प्रभात फेरी निकाली गयी और कार्यक्रमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया । 

Post a Comment

0 Comments