अंगद गुप्ता पत्रकार
रूदपुर,देवरिया - रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत एकौना थाना में थाने के अंदर ही वहा के चौकीदार जगत माझा ग्राम निवासी शंकर यादव उम्र 65 वर्ष पुत्र समझावन यादव ने गमछे को ही गले डाल फांसी पर झूल गया मृतक एकौना थाने पर ही शुरू से ही चौकीदारी करता था उसके तीन पुत्र थे, फाँसी के कारणों का पता नही चल पाया है ।
0 Comments