अंगद गुप्ता पत्रकार
रूद्रपुर, देवरीया - रुद्रपुर नगर में दुधेश्वर नाथ मंदिर पर वाटर एटीएम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने किया।
इस पानी वाले एटीएम में 1,2,5,और 10 के सिक्के डालने पर 1से 15 लीटर शुद्ध फिल्टर पानी मिलेगा इससे मन्दिर पर आने वाले दूर दराज के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी साफ व शुद्ध पानी मिलेगा। इस अवसर पर वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही कईं जगहों पर इस तरह के वाटर एटीयम लगाये जायेंगे और बताया कि इस एटीएम की लागत मूल्य 14 लाख 74 हज़ार है जो कि रुद्रपुर की जनता के प्रचण्ड जनादेश के कारण संभव हुआ है।
रूद्रपुर, देवरीया - रुद्रपुर नगर में दुधेश्वर नाथ मंदिर पर वाटर एटीएम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने किया।
इस पानी वाले एटीएम में 1,2,5,और 10 के सिक्के डालने पर 1से 15 लीटर शुद्ध फिल्टर पानी मिलेगा इससे मन्दिर पर आने वाले दूर दराज के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी साफ व शुद्ध पानी मिलेगा। इस अवसर पर वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही कईं जगहों पर इस तरह के वाटर एटीयम लगाये जायेंगे और बताया कि इस एटीएम की लागत मूल्य 14 लाख 74 हज़ार है जो कि रुद्रपुर की जनता के प्रचण्ड जनादेश के कारण संभव हुआ है।
0 Comments