कोटा चयन विवाद में ADO पंचायत के सामने रजिस्टर को फाड़ा

अंगद गुप्ता पत्रकार
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर क्षेत्र के निबही ग्राम सभा मे कोटा चयन रुद्रपुर ब्लाक के ADO पंचायत  बैजनाथ गुप्ता को पर्यवेक्षक के रूप में निबही ग्राम सभा में उचित दर विक्रेता के चयन को गए थे।जिसमे सर्व सहमति से किसी एक को कोटा देने की बात रखी गयी जिसकी सहमति न होने से गांव वालो को लाइन में खड़ा कराकर वोटो की गिनती की गयी जिसमे दो उम्मीदवार रामभजन पुत्र विन्देश्वरी और मंजूर अंसारी पुत्र मुंदरी अंसारी खड़े थे, रामभजन के लाइन में 307 लोग खड़े थे मंजूर अंसारी के लाइन में 344 लोग खड़े थे, इस प्रकार पर्यवेक्षक ने मंजूर अंसारी को उचित दर विक्रेता घोषित किया।इससे खफा रामभजन के समर्थको ने पंचायत अधिकारी के रजिस्टर,मनरेगा रजिस्टर,आदि रजिस्टरो को फाड़ विवाद उतपन्न किया विवाद को देखते हुए सभी अधिकारी वहाँ से निकल पड़े।मंजूर अंसारी ने कोतवाली पहुच कर पूरे मामले की जानकारी दी तथा उचित कार्यवाही करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments