प्रदीप त्रिपाठी
- देवरिया,रुद्रपुर एक्सप्रेस - शुक्रवार को शिवाला वार्ड में गोष्टी का आयोजन हुआ जिनमें युवाओं ने आरक्षण को बीमारी बताया और इस को खत्म करने का मांग करने के लिए 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में अहिंसक प्रदर्शन करने का बात कही और कहा फिर भी इसमें कोई सुनवाई नहीं होगी तो यह प्रदर्शन हिंसक भी हो सकता है जिसका जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी इस गोष्ठी में जो प्रमुख मांगे रही वह यह कि आर्थिक आधार पर दिव्यांगों को अनाथों को और शहीद सैनिक के परिवारों को आरक्षण दी जाए इस बैठक को बिट्टू सिंह शुभम सिंह राहुल तिवारी राहुल राय रोहित राव नीलमणि पांडे और अन्य लोगों ने संबोधित कर अपने विचारों को व्यक्त किया
0 Comments