नितेश मिश्रा
बरहज, देवरिया - स्थानीय थानांतर्गत तिवारीपुर वार्ड निवासिनी 26 वर्षीय मनसा कुमारी पुत्री पर्स मद्देशियआ सोमवार को शाम 7 बजे घर के पास शौच जाते समय गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गयी गोली की आवाज सुनकर लोग उधर भागे तब तक हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग मौके से फ़रार हो गया।
घायलवस्था में परिजन युवती को लेकर देवरिया जिले अस्पताल गए लेकिन स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेजे रेफेर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची, घटनास्थल पर लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे थे कि एक तरफा प्यार में किसी मनबढ़ युवक ने घटना को अंजाम दिया है।
बरहज, देवरिया - स्थानीय थानांतर्गत तिवारीपुर वार्ड निवासिनी 26 वर्षीय मनसा कुमारी पुत्री पर्स मद्देशियआ सोमवार को शाम 7 बजे घर के पास शौच जाते समय गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गयी गोली की आवाज सुनकर लोग उधर भागे तब तक हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग मौके से फ़रार हो गया।
घायलवस्था में परिजन युवती को लेकर देवरिया जिले अस्पताल गए लेकिन स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेजे रेफेर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची, घटनास्थल पर लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे थे कि एक तरफा प्यार में किसी मनबढ़ युवक ने घटना को अंजाम दिया है।
0 Comments