खुलेआम हो रही दादा गिरी ​


अतिश राजपूत 
शुक्लागंज,उन्नाव​ - शुक्लागंज स्थित निहाल खेड़ा निवासी राजू जो रात लगभग 6:00 बजे जब काम कर अपने घर को वापस लौट रहा था तभी कुछ बदमाश लड़कों ने आकर उसे घेर लिया और उससे गाली गलौज करने लगे, गाली गलौज करते-करते थोड़ी देर में मामला इतना बढ़ गया की बात लड़ाई झगड़े पर पहुंच गई लड़कों ने उसे धक्का मुक्की करना शुरु कर दी और उसे मार पीटकर उसके पैसे  छीन कर  फरार हो गया, पीड़ित व्यक्ति  का कहना है की मारपीट करने वाले लड़कों का नाम आनंदी, छोटी, शुभम है अभी पुलिस के द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है पीड़ित ने अपनी गुहार गंगा घाट कोतवाली में सुनाइ।

Post a Comment

0 Comments