रेलवे की व्यवस्थाओं से निराश है यात्री


अतिश राजपूत
शुक्लागंज उन्नाव - स्टेशन पर ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों की लगी भीड़, धूप में परेशान हो रहे है यात्रियों का कहना है की ना जाने कब सुधरेगी  स्टेशन की व्यवस्थाएं...


यही नहीं लोगों को स्टेशन पर लगे हैंड पम्पो से पीना पड़ा रहा है, स्टेशन पर केवल दो हैंड पम्प लगे है और उनमें से सिर्फ दूषित पानी आता है जिसके करण लोगों को कई प्रकार के गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है कुछ दिन पहले कहां गया था की इन  दूषित  पेय जल के जगह स्वच्छ पेयजल  का इंतजाम  किया जायगा लेकिन अभी तक इस की कोई सुविधा नहीं हुई है केवल कहा सुनी में रह गई।

Post a Comment

0 Comments