उ० प्र० राज्यमंत्री ने किया बड़हरा में अम्बेडकर व भगवान बुद्ध की मूर्ति का अनावरण

अंगद गुप्ता पत्रकार

रुद्रपुर,देवरिया एक्सप्रेस - वैशाखीं पर्व व बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के शुभअवसर पर रुद्रपुर के बड़हरा गांव में उत्तर प्रदेश के राज्यमन्त्री जयप्रकाश निषाद ने अम्बेडकर व भगवान बुद्ध की मूर्ति का अनावरण किया ।उन्होंने कहा कि भीम राव अम्बेडकर एक साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व मे अपने अच्छे कर्मो से जाने जाते है उनके लिखे संविधान के एक एक नियम हर वर्गों को उचित न्याय व सम्मान दिलाता है वह अपने माता पिता की 14वी सन्तान थे पूरे दुनिया मे उनके 14 अप्रैल जन्मदिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है विश्व भर में उनके मानवाधिकार आन्दोलन,संविधान निर्माण, और उनकी प्रकांड विद्दता के लिए जाने जाते है यह दिवस उनकी वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है इस अवसर उन्होंने भीम राव अम्बेडर की मूर्ति से बड़हरा गांव तक इंटरलॉकिंग,63केवी का एक ट्रांसफार्मर, ओ डी फ़ में गांव का चयन कराने का आश्वाशन,बड़हरा गेट से हङही नदोलवा तक सम्पर्क मार्ग पिचिंग,नाली का निर्माण, गांव में पिंचिग व इंटरलॉकिंग व गांव इंडिया मार्का हैंडपंपों की घोषणा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व सांसद व मेरे से सहयोग एकौना क्षेत्र में तिघरा से मराक्षी होते हुए नरायनपुर नगवा पिच मार्ग 17.19किमी जिसकी लागत 945.40 लाख है बैतालपुर से खपरहवा संपर्क मार्ग लागत 76.26लाख देवरिया रुद्रपुर मार्ग से कोइलगढहा होते हुए तिवई चखनी टोला तक सम्पर्क मार्ग जिसकी लागत 138.05 है ।मेदनापुर में धोबी टोला सम्पर्क मार्ग लागत 99.11लाख व लेहड़ा सम्पर्क मार्ग जिसकी लागत 40.50लाख स्वीकृत कराया है जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा व अन्य सम्पर्क मार्गो पर भी ध्यान देकर उसको दुरुस्त किया जायेगा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सड़क मार्गो को ठीक कर लोगो को जोड़ रही है इस अवसर पर रमाशंकर निषाद ,ग्राम प्रधान शिवशंकर, पूर्व प्रधान महेंद्र यादव, हरिचन्द पासवान, हरिकिशुन, रमायन प्रसाद भूपेश आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments