भारत बंद के दौरान, हुई मारपीट कई दुकानदार घायल

 


अंगद गुप्ता (स्पेशल डेस्क)
रुद्रपुर देवरिया - अनुसूचित जाति व अनसूचित जनजाति को मिले आरक्षण के खिलाफ घोषित 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान रुद्रपुर में आरक्षण विरोध को लेकर दुकान बंद कराने को लेकर हुई मामूली झड़प से मारपीट तक पहुच गयी जिसमे सवर्ण लोगो ने दुकानदारो के साथ बदसलूकी की  जिसमे कई लोग चोटिल हो गये।रुद्रपुर बसस्टेशन के समीप भारत बंद के दौरान आरक्षण विरोधी लोग दुकानों को बंद करा रहे थे उसी दौरान कहासुनी हो गयी जो मारपीट में बदल गयी जिसमे प्रदीप गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता रुद्रपुर मस्जिद वार्ड ,पुनीत सिंह पुत्र हरि सहाय सिंह ग्राम टड़वा, योगेश पुत्र दिनेश मद्देशिया मस्जिद वार्ड, अमित पुत्र दीपनारायण मद्देशिया मस्जिद वार्ड घायल हो गये। मारपीट की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने  मौके पहुँच कर मामले को शांत कराया तथा भीड़ को हटाया, जिसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा की यही घमंड का अंतर है सवर्णो और उन निम्न वर्ग के लोगो मे और जिन्होंने व्यपारियो के साथ मारपीट में दोषी हो उन पर फौरन कर्यवाही है।

Post a Comment

0 Comments