देवदह संवाददाता प्रदीप त्रिपाठी
रुद्रपुर : स्थनीय उपनगर रुद्रपुर के रामजी सहाय पी. जी. कालेज में पर्चा दाखिला में सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पर्चा दाखिल किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए देवाशीष पाण्डेय "हिमांशु", शुभम गुप्ता, राजन यादव और मानवेन्द्र यादव ने किया वही महामंत्री के लिए मुलायम यादव, राजन यादव, निखिल गुप्ता, उपाध्यक्ष के लिए अखिलेश यादव, गोविंद, पवन कुमार विश्वकर्मा, भूपेंद्र पांडेय, क्रीड़ामंत्री के लिए रवि वर्मा ,समीर खान पुस्तकालय मंत्री के सेराज आलम, संकाय मंत्री के लिए मोहम्मद शकीम सहित कुल 15 लोगो ने पर्चा दाखिला किया।पर्चा दाखिला सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, प्रशाशन ने पूरी तैयारी के साथ मुश्तैदी से जमी रही और सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
0 Comments