25 हजार का इनामी हत्यारा हुआ गिरफ्तार




आशुतोष त्रिपाठी संवाददाता गोरखपुर : गोरखपुर बरिष्ठ पुलिस अधिक्षक शलभ माथुर के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के क्रम मे पुलिस अधिक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय के कुशल निर्देशन मे कैंट थाने के प्रभारी निरिक्षक रवि कुमार राय और उनकी टीम ने एक 25,000 के इनामी बदमाश को चारफाटक रेलवे क्रॉसिंग मोहद्दीपुर से गिरफ़्तार कर लिया
गौरतलब हैं बीते 17 नवम्बर को कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर इलाके मे रात को करीब 11:30 बजे पेशे से एम आर जिनका नाम अभिषेक शुक्ला था । उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयीं थी । और अपराधी मौके से फरार हो गया था । इस क्रम मे नगर पुलिस अधिक्षक विनय सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकार प्रभात राय के नेतृत्व मे कैंट थाने ने इस हत्यारे को गिरफ़्तार किया । गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रमुख रूप से राजकुमार सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर,  दीपक कुमार सिंह चौकी प्रभारी आजाद चौक , उपनिरिक्षक संजय कुमार कुशवाहा , हेड कांस्टेबल मनोज कुमार थाना कैंट , कांस्टेबल मनोज चौरसिया , कांस्टेबल धर्मेन्द्र नाथ तिवारी  सर्विलांस सेल , कांस्टेबल उमाशंकर सिंह थाना कैंट , इत्यादि शामिल रहें ।
अभियुक्त मृत्युंजय शुक्ला का आपराधिक इतिहास भी गौर करने योग्य हैं । मृत्युंजय शुक्ला के विरुद्ध  देवरिया के सलेमपुर थाने मे 260/394/411
गोरखपुर के बेलीपार थाने मे 302/307/323/504/294 तथा सी एल ए एक्ट तथा एस सी एस टी एक्ट मे मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं ।
अभियुक्त मृत्युंजय शुक्ला के पास से गिरफ्तारी के समय एक प्रतिबंधित 32 बोर की पिस्टल एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस 32 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गयीं हैं।

Post a Comment

0 Comments