देवदह सवांददाता अंगद गुप्ता
रुद्रपुर - रुद्रपुर के मल्लाह टोली वार्ड में, वार्ड के मुखबिर की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने संदिग्ध किरायेदारों से मांगी पर्याप्त जानकारी और आधार कार्ड, वाहन के कागज समेत तमाम आईडी प्रूफ को खंगाला, हालांकि तमाम प्रूफ के जांच के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि इनके प्रूफ सही है और मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वे प्रयागराज में लग रहे कुंभ मेले में जजमानी करने के लिए बिहार के पश्चिमी चम्पारण से चलकर यहां आए है और जानकारी देते हुए कहा कि इनके पास किसी तारिका का कोई आपत्तिजनक वस्तु नही बरामद हुईं लिहाज़ा इस नाते पुलिस ने कहा की इनसे कोई आपत्ति की बात नही है।
0 Comments