सवांदता देवदह एक्सप्रेस (रुद्रपुर ब्यूरो )
रुद्रपुर देवरिया - पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर कोतवाली व आबकारी विभाग के संयुक्त छापे में उसरा बाजार के पास करीब सात सौ पचास अंग्रेजी शराब की पेटिया पकड़ी गई ।रुद्रपुर देवरिया मार्ग उसरा बाजार के पास एक फ्लोर मिल में मुख़बिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग ने छापा मारा जहां पर एक ब्रांड की करीब 720 पेटियो में 34510 शीशियाँ व एक ब्रांड की 30 पेटियों में 3000 शीशियां बरामद हुई व कुछ बोरे में भरी मिली एक स्कॉर्पियो में भरी शराब की पेटियां भी बरामद हुई ।पुलिस ने शराब की पेटियों को स्कॉर्पियो सहित व अन्य पेटियो को ट्रक में भरकर कोतवाली ले आई ।जिसकी कुल कीमत अंग्रेजी शराब की करीब 18 लाख 78 हजार है । वहां पर पकड़े गये सत्यप्रकाश पुत्र महेंद्र राजभर व नगीना राजभर पुत्र दूधनाथ को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि अन्य वहां से भाग गये ।
आरटीओ विभाग से पता करने पर स्कॉर्पियो मालिक का पता विकास कुमार पुत्र सुरेश प्रताप फतेहपुर सीकरी चला ।इस दौरान सीओ मिथिलेश तिवारी, आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह,एसआई शिवशंकर चौबे,विजय कुमार,सुरेश यादव, रविन्द्र सिंह,ओंकार आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments