लोकरंजन महाराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी और अभिनय से लोगो का किया मनोरंजन


देवदह एक्सप्रेस के कार्यकारिणी संपादक हेमंत कुमार और महाराजगंज केसरी समाचार संवाददाता कृष्ण मुरारी पटेल


महराजगंज : लोकरंजन महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका जायजा लेने के लिए खुद महराजगंज मुख्य विकास अधिकारी सिंहासन सिंह प्रेम मौके पर पहुंचे और महोत्सव में चल रहे प्रदर्शनी को बारीकी से समझा, और लोकरंजन महराजगंज महोत्सव के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जनपद महाराजगंज में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन निशुल्क प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई।


बच्चों के अभिनय को लोगो ने खूब सराहा, क्योंकि दूर  - दूर से आये प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कला का बेहतर प्रदर्शन कर लोगो का मन मोहा और लोगो ने तालिया बजाकर इनके इस कला की सरहना की।

महोत्सव में कुश्ती बना आकर्षक का केंद्र
महोत्सव में देशी पहलवानों ने अपनी ताकत की जोरों आजमाइस भी खूब की और अपने ताकत का प्रयोग कर एक दूसरे को पटकनी देने में लगे रहे और लोग अपने टीम को जीतने को लेकर खूब शाबासी दी।

Post a Comment

0 Comments