ग्राम प्रधान सिसवा खुर्द तेज प्रताप हुए गोपालमित्र से समानित



देवदह कार्यकारिणी संपादक हेमंत कुमार गुप्ता
महाराजगंज : सिसवा खुर्द के प्रधान तेज प्रताप सिंह ने 22 जनवरी 2019 को गौ रक्षा को लेकर जागरूकता दिखाते हुए जिला अधिकारी महाराजगंज को ₹51000 का चेक सहयोग राशि प्रदान किया था उसके बाद भी मदद करेंगे ऐसा जिला अधिकारी को आश्वासन देते हुए सिसवा खुर्द के लोगों को विकासशील बनाने के लिए आश्वस्त किया जिसको लेकर जिला अधिकारी महाराजगंज ने महाराजगंज लोकरंजन महोत्सव के दौरान सिसवा खुर्द के ग्राम प्रधान तेज प्रताप सिंह को गोपाल मित्र कि पुरस्कार से सम्मानित किया और कहा इन जैसे समाजसेवी और जागरूक लोगों की समाज में आवश्यकता है और देश को विकासशील बनाने के लिए इन जैसे लोगों की जरूरत है और सहयोग राशि प्रदान करने के लिए प्रधान जी का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments