अमित सिसवा संवाददाता।
निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी ताल के पास बाईक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री कला निवासी प्रमोद भारती पुत्र मुराली प्रसाद काम के सलसिले से निचलौल गये थे। घर आते समय अभी वह हरदी ताल के पास पहुँचे ही थे कि चार पहिया वाहन से साइड ले रहे थे कि बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।हेलमेट नही पहनने के कारण,सिर एवं चेहरे पर ज्यादा चोट आयी थी। आनन-फानन में घायल रोजगार सेवक को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया रास्ते में ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी मंजू देवी( 38 ) पुत्र लोकेश प्रताप (17) पुत्री अंकिता (14) का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होते हैं थानाध्यक्ष चौक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments