हेमन्त कुमार संवाददाता।
महराजगंज 30 अगस्त 2020,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में कोविड 19 के तहत आर आर टी टीम, डाटा फीडिंग,कान्ट्रेटिंग टेस्टिंग,होम आईसोलेशन पर संक्रमित मरीजो की समीक्षा बैठक कर जानकारियां प्राप्त की ।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में आर आर टी/ रैपिड रिस्पांश टीम एंव एम वाई सी घुघुली,रत्नपुर तथा बृजमनगंज के कार्यो में बार बार सुधार लाने की हिदायत पर किसी प्रकार की कोई सुधार न होने के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश
सीएमओ अशोक कुमार श्रीवास्तव को दिया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले संक्रमित ब्यक्तियो के कान्ट्रेंटिग टेस्टिंग को बढाये,जिससे संक्रमित ब्यक्तियो की जानकारी सही ढंग से मिल सके,तथा होम आईसोलेशन में रहने वाले ब्यक्तियो की सूची प्रति दिन उपलब्ध कराने का निर्देश सी एम ओ को दिया । उन्होंने डाटा फीडिंग में भी किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो,समय से किया जाय ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सी एम ओ ए के श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर एस डी एम अविनाश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments