अमित सिसवा संवाददाता।
महाराजगंज सिसवा क्षेत्र के सबयाॖं और सिंदुरिया मार्ग में स्थित बड़ी नहर पर बन रहा पुल1 वर्ष से अधूरा पड़ा है जिससे लोगों को जिला मुख्यालय और किसानों को नहर के दूसरे किनारे स्थित खेतों में जाने आने जाने परेशानियों का सामना का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि सवया सिंदुरिया मार्ग जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है सर्बिया के पास बड़ी नहर पर पुल का निर्माण लगभग 1 वर्ष से हो रहा है लेकिन अभी तक पुल का फाउंडेशन बना कर छोड़ दिया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि पुल न बनने से हम लोग को सिसवा अथवा कटेहरी बाजार से जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिसमें दोनों स्थितियों में 7 किलोमीटर की दूरी बढ़ जा रही है ऐसे में आए दिन हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ग्रामीण इसकी शिकायत बार-बार उच्च अधिकारियों से करते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है ग्रामीणो अभीमन्नू चौरसिया हरेंद्र चौधरी रिंगटोन मद्धेशिया शिव कुमार अजय संतोष राजेश चौधरी दयानंद मिंटू लाल बिकाऊ गुप्ता रामदास छोटेलाल विनोद यादव राजकुमार यादव राजपाल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों आंदोलन को बाध्य होंगे
ग
0 Comments