वीकेन्ड लाकडाउन पालन कराने मे आज दिख रही पुलिस की सख्ती।


 सत्ययेंद्र तिवारी  नगर संवाददाता ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद आज नगर स्थित चौकी पर चौकी प्रभारी महेंद्र यादव और महिला उपनिरीक्षक मनीषा सिंह ने लाकडाउन के दिन निकले राहगीरों से सख्ती से पुछताछ की और आने-जाने का कारण भी पूछा। बेवजह निकले लोगों के साथ सख्ती से पेशआते हुए बिना मास्क और बिना हेलमेट के निकले लोगों का चालान भी कर चालान काटा गया। आज सुबह से ही पुलिस वाहन से लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार प्रसार कर दुकान दारो तथा नगर वासियों को लाकडाउन पालन करने के सख्त आदेश भी दिए गए। वही आज से पहले लाकडाउन के दिन ठेले वाले ठेले लगाते रहे लेकिन आज उनको भी लाकडाउन के दायरे मे रखा गया।

Post a Comment

0 Comments