कोठीभार पुलिस का कारनामा, लड़की भगाने वाले आरोपी को छोड़ा और लडकी को बैठाया थाने पर।


अमित संवाददाता कोठीभार-महाराजगंज। 

योगी सरकार पीड़ित को न्याय देने की बात तो कर रही है लेकिन पुलिस पीड़ित को ही परेशान कर करने में लगी हुई है, ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा शालिग्राम का सामने आया है, जहां एक नाबालिक लड़की को भगाने वाले आरोपी लकड़े को थाने से छोड़कर लड़की को थाने पर बैठा दिया गया और उसके परिजनो पर तमाम दबाव बनाए जा रहे हैं और तो और उल्टा लड़के पक्ष से लड़की पक्ष पर तहरीर भी डलवा दी गई है।

     बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा सालिकराम में शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे एक नाबालिग लड़की को गांव के ही कुछ युवक भगा ले गए, जानकारी मिलने पर लड़की के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो लड़के पक्ष के लोगों द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों की जमकर पिटाई की गयी, पीड़ित परिवार इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दिया, मौके पर पुलिस भी पहुंची ने कोठीभार थाने में तहरीर देने की बात कही, लड़की की पिता मुसाफिर अली ने कोठीभार थाने में अपने लड़की के भगाए जाने व पूछे जाने पर मारपीट की तकरीर दी।

     पुलिस आज शनिवार की दोपहर लड़के और लड़की को कहीं से बरामद की किया और थाने ले आई, लड़की के पिता मुसाफिर का कहना है कि पुलिस किसी के दबाव में लड़के को छोड़ दिया, लड़का वापस अपने घर चला गया और लड़की को थाने पर बैठा दिया गया है और दबाव बनाया जा रहा है कि लड़की को वापस अपने घर ले जाएं, कार्रवाई करने की जब बात कही जा रही है तो पुलिस कह रही है कि लड़का पक्ष भी आपके ऊपर तहरीर दिया है मुकदमा दर्ज हो जाएगा। योगी सरकार लगातार लड़कियों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को लेकर कार्रवाई की बात कर रही है लेकिन लग रहा है पुलिस को पीड़ित से मतलब नहीं बल्कि बचाव में लगी हुई है। वैसे पीड़ित परिवार ने महिला हेल्पलाइन 1076 पर भी इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments