हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता
लखनऊ।
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रहने वाले 12वी के छात्र आयुष कुमार दिवेदी ने पूरे देश में जेईई मेन्स परीक्षा 2020 में आल इंडिया रैंक 1753 हासिल की है । उनका परसेंटाइल 99.8536 इतना है।श्री आयुष बचपन से ही मेधावी रहे हैं । इस परीक्षा में सफलता के बाद वह बी-टेक में दाखिला लेंगे । देवदह एक्सप्रेस से बात चीत में श्री आयुष ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते है। श्री आयुष ने अपनी 12वी की पढ़ाई सिटी माँन्टेसरी लखनऊ से की। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों , व माता पिता को दिया है। श्री आयुष के पिता श्री अरुणेश कुमार द्विवेदी डिप्टी सेक्रेटरी आवास एवम विकास शहरी नियोजन लखनऊ में कार्यरत है।
0 Comments