सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघुली के भवन निर्माण कार्य मानक अनुरुप न होने से जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी।





अमित/मुकेश सिसवा ।

महराजगंज 12 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से निमार्णाधीन पं0 कमला कान्त बसन्ती मिश्रा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघुली का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यो को परखा । निरीक्षण में भवन निमार्ण एजेन्सी के कार्य पर असन्तोष जाहिर करते हुए तृस्तरीय कमेटी  पी डब्लू डी के अधिशासी अभियन्ता,  डिप्टी कलक्टर तथा लेखा विभाग से जाच कराने का निर्देश दिया ।

इस स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति वर्ष 2007-08 में 302. 94 लाख में हुआ जिसका निमार्ण एजेन्सी पी सी एल गोरखपुर है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण समय से नही होने पर विभाग व एजेन्सी द्वारा पुनःरीक्षित आगणन वर्क टू बी डन के आधार पर कुल धनराशि 526.85 शासन से स्वीकृत होने के पश्चात 146.50 लाख की स्वीकृति सितम्बर 2016 में प्राप्त हुआ । एजेन्सी द्वारा बताया गया कि 449.44 लाख लागत लगा हुआ है ।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में भवन मानक अनुकूल न होने के कारण नाराजगी ब्यक्त किया तथा अधूरे पडे कार्यो को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश एजेन्सी को दिया है ।

निरीक्षण के उक्त अवसर पर सी0एम0ओ0अशोक कुमार श्रीवास्तव, एम0वाई0सी0 घुघुली,पी0डब्लू0डी0सहायक अभियन्ता व पी0सी0एल0 एजेन्सी की जे0ई0 मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments