अमित देवदह ब्यूरो।
महराजगंज /लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार की सुबह 54 वर्षीय जगदम्बा अग्रहरि का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला बताते चले उक्त घटना से परिवार में कोहराम मच गया। लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्ष्मीपुर निवासी शिव प्रसाद के पांच बेटे में से एक जगदम्बा नीचे के कमरे में सोया था। अन्य भाई दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रहते हैं। पत्नी व बेटे कोल्हुई में रहते हैं। वहां पर कारोबार करते हैं। परिजनों के मुताबिक रविवार की रात में खाना खाने के बाद जगदम्बा अपने कमरे में सोने चला गया तथा फाटक अंदर से बंद कर दिया। सोमवार की सुबह जब वह काफी देर तक नहीं जगा तो भाई उसे जगाने गए। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार बुलाने पर जगदम्बा नहीं उठा। अनहोनी की आशंका में परिजन कमरे में झांक कर देखे तो ओढ़ने वाले चादर से बने फांसी के फंदे से उसका शव झूल रहा था। सूचना पर पत्नी व बेटे आ गए।इस दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी, कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव व कांस्टेबल मनीष कुमार द्वारा मौके पर पहुंचे फाटक खोल शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी। मामले की छानबीन की जा रही है
0 Comments